भारत चीन सीमा पर बढ़ी हलचल- भारतीय सेना ने तैनात किये LAC पर आकाश एयर डिफेंस सिस्टम
1 min read
भारत चीन सीमा पर बढ़ी हलचल- भारतीय सेना ने तैनात किये LAC पर आकाश एयर डिफेंस सिस्टम
NEWSTODAYJ – भारत चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशो के बीच कई वार्तालाप विफल रही और हर बार चिन ने धोखा दियाl इसी बीच लद्दाख में इस वक्त LAC पर तनाव कायम है। लगातार बढ़ते तनाव के मद्देनजर भारतीय सेना ने LAC पर आकाश एयर डिफेंस सिस्टम को तैनात कर दिया है। भारतीय सेना LAC पर चीन की पीएलए की किसी भी हरकत का माकूल जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। पिछले कुछ दिनों से चीनी एयरफोर्स ने LAC के पास इलाकों में हलचल तेज कर दी है, जिसको लेकर भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क है और चीन को मुहतोड़ जवाब देने एकदम तैयार है।
ये भी पढ़े…
बताते चले कि चीन की एयरफोर्स की किसी भी हरकत का माकूल जवाब देने के लिए भारत ने मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात कर दिया है। अब पूरे सेक्टर में ऐडवांस्ड क्विक रिएक्शन वाला सरफेस-टू-एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम मौजूद है जो चीन के किसी भी फाइटर जेट को पलभर में तबाह कर सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इंडियन आर्मी और इंडियन एयरफोर्स, दोनों के एयर डिफेंस सिस्टम तैनात कर दिए गए हैं। ऐसे में अब अगर चीनी एयरफोर्स या PLA चॉपर्स ने कोई भी चालाकी की तो उसे अंजाम भुगतने की लिए तैयार रहना होगा इसके साथ ही आकाश मिसाइल सिस्टम में कई मॉडिफिकेशंस और अपग्रेड किए गए हैंl