भारत-चीन तनाव के बीच अचानक लेह पहुँचे प्रधानमंत्री…
1 min read
NEWSTODAYJ (एजेंसी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह अचानक से लेह पहुंच गए हैं. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री 15 जून को भारत-चीन की सीमा पर हुई हिंसक झड़प के बाद की स्थिति की समीक्षा करेंगे. 15 जून को भारत के 20 सैनिकों की मौत हो गई थी.
भारत के सरकारी न्यूज़ प्रसारक प्रसार भारती ने ट्वीट कर कहा है, ”प्रधानमंत्री मोदी अभी निमु में हैं. वो आज ही सुबह पहुंचे हैं. पीएम सेना के जवानों, एयर फोर्स और आईटीबीपी से बात कर रहे हैं.”प्रसार भारती के अनुसार, पीएम अभी जहां हैं वो 11 हज़ार फीट की ऊंचाई पर है. यह इलाक़ा ज़ंस्कर रेंज से घिरा है. प्रधानमंत्री को अधिरारियों ने पूरे हालात की जानकारी दी. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह जाने वाले थे लेकिन उनका दौरा गुरुवार को रद्द हो गया था और शुक्रवार को ख़ुद प्रधानमंत्री ही पहुंच गए।
यह भी पढ़े…
झारखंड के कुलदीप उरांव आतंकियों से लड़ते हुए कश्मीर में शहीद, पिता ने कहा- सरकार बदला ले…