
इस्लामाबाद।
भारत के लिए हवाईक्षेत्र बंद करने के बातों का पाकिस्तान ने किया खंडन। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………
इस्लामाबाद। भारत के लिए हवाईक्षेत्र बंद करने के बातों का पाकिस्तान ने खंडन किया है। बताते चलें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि भारत के लिए हवाईक्षेत्र बंद करने का फिलहाल कोई इऱादा नहीं और न ही इस पर अभी कोई फैसला हुआ है। वहीं उन्होंने बताया कि कोई भी फैसला सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श के बाद लिया जाएगा। कुरैशी ने इस खबर का सिरे से खंडन कर दिया जिसमें भारत के लिए हवाईक्षेत्र बंद करने के कयास लगाए गए थे। वहीं बताते चलें कि नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (नाद्रा) के दौरे पर आए कुरैशी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हाल में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई लेकिन प्रधानमंत्री इमरान खान ही इस पर कोई अंतिम निर्णय लेंगे। कुरैशी का यह बयान विज्ञान एंव तकनीक मंत्री फवाद चौधरी की मंगलवार को ट्विटर पर की गई घोषणा के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान भारत के लिए अपना हवाईक्षेत्र और अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान के रास्ते भारतीय कारोबार मार्ग पूरी तरह से बंद करने पर विचार कर रहा है। बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने फरवरी में अपना हवाईक्षेत्र पूरी तरह से बंद कर दिया था।