भारतीय स्टेट बैंक की शाखा की विधि व्यवस्था से आए दिन उपभोक्ता परेशान रहते हैं…..
1 min read
भारतीय स्टेट बैंक की शाखा की विधि व्यवस्था से आए दिन उपभोक्ता परेशान रहते हैं…..
NEWSTODAYJ (रवि कुमार गुप्ता)लातेहार/बरवाडीह:- बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक की शाखा की विधि व्यवस्था से आए दिन उपभोक्ता परेशान रहते हैं. शुक्रवार से बैंक का लिंक फेल हो जाने के कारण कामकाज पूरी तरीके से ठप पड़ा हुआ है. बैंक प्रबंधन के द्वारा लिंक फेल हो जाने को लेकर बैंक के मुख्य द्वार पर नोटिस लगा दिया गया है. इसके चलते लेन देन समेत ग्राहकों के सभी तरह के काम प्रभावित हो रहे हैं.
ये भी पढ़े…
बच्चों को सरकारी मदद पहुंचाएं एवं स्कूल में नामांकन कराएं – हेमन्त सोरेन…
आम लोग बैंक कामकाज नहीं होने के कारण प्रखंड मुख्यालय और सुदूरवर्ती इलाकों से आने वाले बैंक के ग्राहकों को लगातार परेशानी झेलनी पड़ रही है. उधर, बैंक प्रबंधन जल्द ही लिंक की समस्या को दूर कर लेने की बात कह रहा है. दूर दराज से आये उपभोक्ता लिंक फेल होने की वजह से बैंक परिसर में बैठकर लिंक आने का इंतजार करते देखे जा रहे हैं. उपभोक्ताओं ने बताया कि 3 दिनों से बैंक का लिंक फेल है और पैसों का लेन-देन पूरी तरह ठप है.