भारतीय सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, 5 आंतकी ढेर एक जवान भी शहीद
1 min read
भारतीय सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, 5 आंतकी ढेर एक जवान भी शहीद
NEWS TODAY-पाकिस्तान अपनी करतूतों से बाज़ नहीं आ रहा है. भारतीय सुरक्षाबलों ने नॉर्थ कश्मीर के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 5 आतंकियों को मार गिराया है. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया जबकि दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा था. उससे अंदाजा लगाया जाने लगा था कि आतंकी इसी बीच घुसपैठ की कोशिश करेंगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय सुरक्षाबलों की चौकसी को बढ़ा दिया गया था.
ऑपरेशन अभी भी जारी है लेकिन खराब मौसम के कारण ऑपरेशन पूरा करने में भारतीय सुरक्षाबलों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. पूरे इलाके को अभी भी घेरा गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है.
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह नार्थ कश्मीर से केरन सेक्टर से कुछ आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद भारतीय जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी,जिसमें पांच आतंकियों की मौत हो गई. इस ऑपरेशन में एक जवान शहीद हो गया जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
इससे पहले 4 अप्रैल को साउथ कशमीर के बाथपुरा 4 आतंकियो को एनकाउंटर में मार गिराया गया था.भारतीय सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटों में 9 आतंकियों को मार गिराया है.