भाजपा सरकार मूलवासी व आदिवासी विरोधी है,झाविमो की सरकार बनने पर सबसे पहले बंद स्कूल खुलवाएंगे-डॉ सबा अहमद
1 min read
(बोकारो)
भाजपा सरकार मूलवासी व आदिवासी विरोधी है,झाविमो की सरकार बनने पर सबसे पहले बंद स्कूल खुलवाएंगे-डॉ सबा अहमद….!
बरमसिया।बुधवार को झारखंड विकास मोर्चा की ओर से सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह केन्द्रीय उपाध्यक्ष डॉ सबा अहमद उपस्थित हुए.चंदनकियारी के नवडीहा गांव में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया….!
मौके पर सबा अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार मूलवासी व आदिवासी विरोधी है। कई स्कूल बंद कर गरीब बच्चों को पढ़ने से वंचित कर दिया गया। झाविमो की सरकार बनने पर सबसे पहले बंद विद्यालयों को खोला जाएगा….!
झारखंड का विकास बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में ही संभव है। मौके पर डॉ जितेन्द्र आर्यन, कुमार राजेश, साहेब अंसारी, रामदास राम, एकादरी सहेब, मो शशि काजी, अहमद अंसारी आदि उपस्थित थे….!