भवतारिणी काली मंदिर का वार्षिकोत्सव भूली
1 min read
न्यूज टुडे
मां काली मंदिर में अखंड कीर्तन का आयोजन।
भूली भूली ए ब्लॉक स्थित पंचवटी नगर में भवतारिणी काली मंदिर का वार्षिकोत्सव आज से प्रारंभ हुआ आपको बताते चले की भवतारिणी काली मंदिर के सलाना वार्षिकोत्सव में चलने वाली तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभ आरंभ हुआ पहले दिन मां काली के पूजन के साथ आरंभ हुआ 24 घंटे का अखंड कीर्तन किया गया कल दिनांक 16 तारीख को मां काली का पूजन संध्या 7:00 बजे से प्रारंभ होगी दिनांक 17 तारीख को मां काली का भंडारा सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा यह जानकारी काली मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष धनराज साहू ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा साथ में 17 तारीख को संध्या 7:00 बजे एक मां भगवती जागरण का जी आयोजन किया गया है इस सलाना वार्षिकोत्सव में अहम भूमिका समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद केसरी कोषाध्यक्ष धनराज साहू सचिव शक्ति सरकार की अहम भूमिका रहे साथ में रिएक्शन क्लब के तमाम कार्यकर्ता रतन विकास मृत्युंजय गौरव दीपक कुमार शाहरुख कुमार ऋषि आदि ने भी इस कार्य में अपना योगदान दिया।
न्यूज टुडे झारखंड आप को रखे आप के आस पास के खबरो से आगे आप हमे ईमेल भी कर सकते है &newstoday jharkhand@gmail.com watsaap 9386191053