बड़ी खबर- धनबाद के सांसद पीएन सिंह के पुत्र प्रशांत सिंह के ड्राइवर की धनबाद कोविड अस्पातल में मौत
1 min read
बड़ी खबर- धनबाद के सांसद पीएन सिंह के पुत्र प्रशांत सिंह के ड्राइवर की धनबाद कोविड अस्पातल में मौत
NEWSTODAYJ – धनबाद जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है लगातार आम जनता से लेकर अब प्रशासनिक और मंत्री तक कोरोना ने दस्तक दे दी हैl इसी कड़ी में धनबाद के सांसद पीएन सिंह के पुत्र प्रशांत सिंह के ड्राइवर की मौत धनबाद कोविड अस्पातल में हो गई है। बताया जा रहा है कि उसे कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था जिसके बाद उसे शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं देर रात मृत्यु हो गई।
ये भी पढ़े….
वहीँ इधर कोविड अस्पताल में इलाजरत सांसद के ड्राइवर की स्थिति भी चिंताजनक है। सांसद पुत्र के ड्राइवर की मौत के साथ ही धनबाद में कोरोना से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। मालूम हो कि भाजपा सांसद पीएन सिंह उनके बॉडीगार्ड को कोरोना होने के बाद ही धनबाद जिला प्रशासन ने एपी सेंटर के रूप में चिह्नित करते हुए घर को सील कर दिया था। बॉडीगार्ड के बाद ड्राइवर और स्टाफ का टेस्ट भी पॉजिटिव आया। इसके बाद सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो ड्राइवर को भर्ती कराया गया था। एक की कोविड अस्पताल में मौत हो गई है।