बोकारो: वैश्विक महामारी के दौरान जिले के दवा विक्रेता संघ के द्वारा इस तरह का कार्य सराहनीय है- उपायुक्त…
1 min read
बोकारो: वैश्विक महामारी के दौरान जिले के दवा विक्रेता संघ के द्वारा इस तरह का कार्य सराहनीय है- उपायुक्त…
NEWSTODAYJ (संवाददाता-बबलु कुमार) बोकारो:- वैश्विक महामारी कोविड-19 से लड़ने के लिए बोकारो जिले के दवा विक्रेता संघ के द्वारा शुक्रवार को उपायुक्त मुकेश कुमार को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में कुल एक लाख एक हजार (1,01,000/-) रुपये तथा 100 पीस कॉटन व N95 मास्क, 200 बोतल सैनिटाइजर तथा 06 पीस डिस्पोजल साथ मे स्टैंड भी प्रदान किया।
मौके पर उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि जिले के दवा विक्रेता संघ द्वारा वैश्विक महामारी के इस दौर में मानव जीवन बचाने हेतु बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। दवा विक्रेता संघ द्वारा इस प्रकार का पहल सराहनीय है। आप सभी के इस सकारात्मक पहल तथा सहयोग के कारण जिला प्रशासन मुस्तैदी से कोविड-19 के खिलाफ हर लड़ाई लड़ने में पूरी तरह से सक्षम है।
ये भी पढ़े…
उन्होंने सभी सक्षम लोगों व समाजसेवियों तथा जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वैश्विक महामारी के इस दौर में हम सभी मिलकर मानव जीवन बचाने हेतु अथक प्रयास करें। आसपास के जरूरतमंद लोगों की लगातार सेवा भाव से मदद करें तभी हम पूरी तरह से कोविड-19 के खिलाफ चल रही जंग जीत सकते हैं। इस दौरान अध्यक्ष एच. एन. दुबे, महासचिव सुजीत कुमार चौधरी, संयुक्त सचिव निसार आलम, कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह, सुमन्त कुमार पांडेय, सुनील कुमार शर्मा एवं कन्हैया कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।