बोकारो में फिर मिले 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज
1 min read
बोकारो में फिर मिले 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज
NEWSTODAYJ – झारखण्ड में कोरोना फिर से सक्रीय हो गया है आपको बतादें कि बोकारो जिले में शनिवार देर रात छह कोरोना मरीज मिले। इनमें गोमिया के हुरलुंग निवासी एक ही परिवार के 5 सदस्य, जबकि 29 साल की युवती बोकारो के सेक्टर एक बी रहनेवाली है, जो दिल्ली से लौटी है। जिले में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 15 पहुंच गई है। वहीं, जिले में कुल कोरोना संक्रमित 44 हो गए हैं। जबकि दो की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़े…
गोमिया के हुरलुग में मिले संक्रमित मरीजों में से एक महिला व उनकी दो बेटियों के अलावा दो पुरुष सदस्य शामिल हैं। महिला की उम्र 30 व पुरुष की उम्र 40 वर्ष है। सभी कुछ दिन पूर्व मुंबई से लौटे थे। जिसके बाद 23 जून को उनका सैंपल पीएमसीएच धनबाद जांच के लिए भेजा गया था। उनके मुंबई से लौटने पर एहतियात के तौर पर गोमिया के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। वहीं, 29 वर्षीय महिला नई दिल्ली से बोकारो पहुंची थी। घर पहुंचने के बाद स्वास्थ्य जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंची। जहां जांच के बाद कोरोन पॉजिटिव की पुष्टि हुई। सभी को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित पांचों मरीजों की जांच पीएमसीएच में कराई गई थी। जहां से देर शाम कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। सभी मरीजों को बोकारो जनरल अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट किया गया है।