बोकारो: फुसरो में हिन्दू कल्याण मंच ने किया चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन
1 min read
बोकारो: फुसरो में हिन्दू कल्याण मंच ने किया चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन
NEWSTODAYJ बोकारो/बेरमो- भारत चीन सीमा के लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों में हुई हिसंक झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत को लेकर शनिवार शाम को फुसरो बैंक मोड़ में हिन्दू कल्याण मंच ने चीन के राष्ट्रीय शी जिनपिंग का पुतला दहन किया। यहां मंच के कार्यकर्ताओं ने वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।हिन्द मजदूर किसान पंचायत के महासचिव इंद्रदेव महतो व हिन्दू कल्याण मंच अध्यक्ष रामु दिगार ने कहा कि चीन के कायराना हरकतों का जबाब हमारी सेना देगी। जवानों पर हमला करने की घटना निदंनीय है। चीन की फौज ने भारतीय सीमा में घुसकर जिस तरह से घटना को अंजाम दिया है, वो बर्दाशत करने योग्य नहीं है। भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि चीन को सबक सिखाने के लिए कड़ा कदम उठाया जाए।
कहा कि युवा देश की बनी वस्तु का इस्तेमाल करें। चायनीज सामग्री का सभी लोग बहिष्कार करे। लोगों ने कहा कि केंद्र सरकार और सैनिकों को चीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
कहा कि हमें सैनिकों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए। मौके पर विश्वनाथ रजवार, पीयूष अग्रवाल, बिनोद लाल महतो, प्रकाश मिश्रा, नीरज कुमार, राहुल दिगार, पिन्टू सिंह, पप्पू कुमार,बिट्टू विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद थे।
ये भी पढ़े…
18 हजार फीट की ऊंचाई और जीरो डिग्री से नीचे तापमान पर भी जवानों में दिखा योग का जोश