बोकारो धनबाद सीमावर्ती इलाके को बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने किया सील
1 min read
बोकारो धनबाद सीमावर्ती इलाके को बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने किया सील…..
NEWSTODAY गोमो : गोमो से लगभग आठ किलोमीटर की दूरी स्थित तेलो गांव में कोरोना वायरस संक्रमित मिलने के बाद सीमावर्ती दर्जनों गांव के लोग डरे सहमे है।इससे निपटने को लेकर बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल हरिहरपुर पुलिस के साथगुरुवार की शाम हरिहरपुर थाना के सीमावर्ती इलाके के पुलिया को पुरी तरह सील कर दिया गया।यह यह पुल पुरी तरह किया गया सीलभेंड़रा बोदरो राजाटांड़ बाराडीह जाने वाला मार्ग की भेंड़रा पुल तथा
दहियारी परसबनी तेलो चंद्रपुरा जाने वाला बिशुनपुर पुलिया तथा चैता खेड़ाबेड़ा जीतपुर पुलिया को पुरी तरह अवरुद्ध कर दिया गया।डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने कहा कि सीमावर्ती इलाके को अवरुद्ध करना जरूरी है।एक दूसरे की सहयोग की जरूरत है।तभी कोरोना संक्रमित बीमारी से को हराया का सकता है।मौके पर हरिहरपुर थानेदार अंगनु भगत के अलावा कई पुलिस कर्मी तैनात देखा गया।