बोकारो: गोमिया में पाए गए कोरोना संक्रमितों के पारिवारिक सदस्यों को किया गया क्वारेंटीन, संबंधित इलाका हुआ सील
1 min read
बोकारो: गोमिया में पाए गए कोरोना संक्रमितों के पारिवारिक सदस्यों को किया गया क्वारेंटीन, संबंधित इलाका हुआ सील
NEWSTODAYJ संवाददाता बोकारो/गोमिया- गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के क़तवारी के एक, चिपरी के तीन, जमुआबेड़ा के दो एवं आईईएल गोमिया के एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि के बाद गोमिया स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन की ओर से सबंधित इलाकों में भी एहतिहात बढ़ा दी गयी है। सोमवार को बेरमो एसडीएम नीतीश कुमार सिंह और गोमिया सीओ ओमप्रकाश मंडल के नेतृत्व में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उपरोक्त सभी इलाकों का सघन जायजा लिया गया। जहां पाए गए आईईएल डी प्लस क्वार्टर के एक ही परिवार के चार सदस्यों को स्वाब लेकर सील करते हुए घर में ही एकांतवास में भेज दिया है वहीं क़तवारी और चिपरी के संक्रमित सदस्यों के प्रथम व द्वितीय संपर्क सूची के मुताबिक 17 लोगों को स्वाब लेकर पंचायत सचिवालय चतरोचट्टी में ही क्वारेंटीन किया गया है। बताया कि चुट्टे के जमुआबेड़ा में मिले दो कोरोना संक्रमित पहले ही क्वारेंटाइन में थे जिस कारण यहां कुछ अधिक माथापच्ची नहीं करनी पड़ी। बताया जाता है उक्त सभी संक्रमित मरीज दिल्ली, गाजियाबाद, हावड़ा व जम्मू से लौटे थे जहां बीती रात सभी सात प्रवासियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुआ।
ये भी पढ़े…
कोरोना संक्रमण के इस मामले के प्रकाश में आने के बाद एसडीएम बेरमो सभी के फर्स्ट व सेकंड कॉन्टेक्ट हिस्ट्री के मुताबिक जांच में जुटी है। एसडीएम ने बताया कि उक्त इलाके को 200 मीटर कंटेन्मेंट व बफर जोन बनाते हुए बांस की बैरिकेडिंग कर आगामी 15 दिनों के लिए आवागमन को रोक दिया गया है। बताया कि चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एच बारला और बोकारो कोविड -19 की स्वास्थ्य टीम संक्रमित के परिवार के सदस्यों को क्वॉरेंटीन सेंटर भेज दिया। सीलिंग प्रक्रिया के बाद एसडीएम ने सदलबल सभी संक्रमित कंटेन्मेंट व बफर जोन का भीपुनः बारीकी से जायजा लिया। मौके पर आईईएल गोमिया थाना प्रभारी सृष्टिधर महतो, चतरोचट्टी थाना प्रभारी अनिल उरांव, सीआई सुरेश बर्णवाल, कर्मचारी कृपा शंकर शंभु उपस्थित थे।