बोकारो: एकदिवसीय सलखु ओहदार मेला (फुटलाही) का आयोजन, मेले में आए सांस्कृतिक कार्यक्रम का लोगो ने लिया आनन्द
1 min read
बोकारो:एकदिवसीय सलखु ओहदार मेला (फुटलाही) का आयोजन, मेले में आए सांस्कृतिक कार्यक्रम का लोगो ने लिया आनन्द
NEWS TODAY बोकारो/कसमार:- प्रत्येक दो वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर सलखु ओहदार मेला (फुटलाही) के खाँजो नदी के निकट एकदिवसीय मेला का आयोजन सलखु ओहदार के वंसज करण ओहदार (त्रिदेव महतो) ने मंगलवार को किया। यहां स्थानीय सहित दूरदराज के ग्रामीणों की काफी संख्या में भीड़ जुटी।मेले में पुर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद महतो, पुर्व विधायक बबिता देवी, कसमार प्रमुख विजय किशोर गौतम, जिला परिषद गीता देवी, लक्ष्मण नायक, शिक्षाबिध मुरारी कृष्ण चौबे, समाज सेवी धनंजय स्वर्णकार ने आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। इस मेले में स्थानीय सहित दूरदराज के लोग काफी संख्या में जुटे।
ये भी पढ़े-बोकारो: गोमिया के बड़की सीधाबारा में हाथियों का आतंक, 10 घरों को निशाना बनाया
सलखु ओहदार मेला (फुटलाही) यहां मकर संक्रांति के अवसर पर प्रत्येक दो वर्षों से लगाया जा रहा है। यहां श्रद्धालु नदी में स्नान कर माँ छिन्नमस्तिका देवी के स्थापित मंदिर में पूजा-अर्चना भी करते हैं। लोगों की मान्यता है कि माँ छिन्नमस्तिका देवी की पूजा कर सच्चे दिल से मांगी गई मन्नत पूरी होती है।
इस मेले में चाट, खिलौना, खोमचे, कैलेंडर आदि की कई दुकानें लगीं। दोपहर में हजारो की संख्या में भीड़ जुटी। उस दौरान कसमार-पेटरवार सड़क के दोनों छोर पर लोगों की इस कदर भीड़ रही कि यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई। मेले में सुरक्षा के लिए कसमार थाना पुलिस चाक-चौबंद दिखी।