
बोकारो:ऑक्सीजन संकट दूर करने के लिए ‘सेल’ की बड़ी पहल, बोकारो के सभी अस्पातलों को फ्री में मिलेगा ऑक्सीजन….
NEWSTODAYJ_बोकारो:कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश में जारी ऑक्सीजन संकट को दूर करने के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड तारणहार की भूमिका में दिख रहा है।
झारखंड के बोकारो समेत देश भर में स्थित सेल के प्लांटों से हर रोज 1100 एमटी से ज्यादा मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।
बोकारो से तो यूपी और एमपी समेत अन्य राज्यों के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई जा रही है।
इस बीच बोकारो स्टील प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है। सेल प्रबंधन ने बोकारो जिले के सभी अस्पतालों को निश्शुल्क में ऑक्सीजन देने का निर्णय लिया है।
कंपनी की ओर से कहा गया है कि वैसे अस्पताल जिन्हें ऑक्सीजन की ज़रूरत है, वे अपना खाली सिलिंडर बोकारो स्टील प्लांट में मुफ्त में भरवा सकते हैं।