बॉलीवुड मिस एंड मिस्टर इंडिया 2018 सीजन 2 के लिए धनबाद से प्रीती और सूरज चुने गए
1 min read
देखे वीडियो,,,,,,!
(धनबाद)
बॉलीवुड मिस एंड मिस्टर इंडिया 2018 सीजन 2 के लिए धनबाद से प्रीती और सूरज चुने गए,,,,,,,!
रिपोर्ट नीरज सिन्हा !
धनबाद: धनबाद में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है.धनबाद में कोयले के साथ साथ यहां से भी एक से एक हीरे भी निकल रहे हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं दिल्ली में होने वाली बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया 2018 सीजन 2 की.जिसके लिए पूरे झारखंड से एक युवक और युवती का चयन किया जाना था.लेकिन युवक और युवती दोनों का चयन धनबाद से ही हुआ है…………!
आपको बता दें कि बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया 2018 सीजन 2 का कार्यक्रम दिल्ली में 18 से 23 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली है.फिल्म स्टूडियो के यस ऐरावत इसे आयोजित कर रहे हैं. पूरे भारत से 40 लड़के और 40 लड़कियों का चयन किया गया है. जिसका प्रसारण ZOOM टीवी में किया जाएगा…………!
वही इस प्रोग्राम में विनर होने वाले विनर को 1 लाख नगद इनाम के साथ साथ बॉलीवुड में डायरेक्ट एंट्री दी जाएगी. यानी कि वह फिल्म में काम करेंगे. उसके बावजूद भी कुछ विशेष को जो विनर नहीं हो पाएंगे उन्हें भी ऐड और सीरियल में काम करने का मौका दिया जाएगा. इस कार्यक्रम में जज के रूप में अरबाज खान, महिमा चौधरी, सारा खान,श्रवण जोशी आदि जज की मुख्य भूमिका निभाएंगे………!
इस प्रोग्राम के लिए धनबाद के झरिया इलाके के जामाडोबा की रहने वाली प्रीति और सूरज दोनों का चयन किया गया है. प्रीति ने बताया कि शुरू से ही वह फैशन की दुनिया में एंट्री के लिए प्रयासरत रही है. प्रीति ने बताया कि वह जिस इलाके में रहती है………!
वहां से मॉडलिंग की दुनिया में प्रवेश कर पाना संभव नहीं था लोग तरह-तरह की बातें किया करते थे.लेकिन फिर भी मेरे परिवार वाले का साथ मुझे मिला और मैं यहां तक पहुंच पाई हूं. और धीरे-धीरे अब उन्हें मुकाम हासिल हो रहा है. सूरज ने बताया की शुरू में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे सफलता मिल रही है…….!
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053