बॉलीबुड.सलमान खान ने ट्वीट किया टल सकता है रेस 3 का ट्रेलर
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
बॉलीबुड।
सलमान खान ने ट्वीट किया टल सकता है रेस 3 का ट्रेलर ……
मुंबईः सलमान खान स्टारर रेस 3 इस साल ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। पिछले दिनों भी फिल्म का क्लाईमैक्स कश्मीर में शूट किया गया। फिल्म ‘रेस 3’ का उनके प्रशंसकों को बेसब्री से इंतज़ार है।
फिल्म का अब तक ट्रेलर भी लॉन्च नहीं हुआ है। हालाँकि इसके लिए सलमान खान अपने प्रशंसकों क्षमा मांग चुके हैं।
फिल्म का ट्रेलर मंगलवार मई को जारी किया जाना है पर अब लग रहा है कि इस दिन भी यह लॉन्च नहीं हो पाएगा। सलमान खान ने एक दिन पहले सोमवार को एक मजेदार ढंग से ट्वीट करते हुए इशारे में जानकारी दी है
दरअसल, सलमान खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडलर से ट्वीट करते हुए लिखा है कि, कल का मुझे थोड़ा डाउटफुल लग रहा है।
इससे पहले सलमान ने लेट हुए ट्रेलर के बारे में 10 मई को ट्वीट करके फिल्म के ट्रेलर लॉन्च न हो पाने का असली कारण बताया था।
उन्होंने मजेदार ढंग से ट्वीट पर लिखा था कि, सच बताऊँ, हम Race3 के ट्रेलर के लिए तैयार नहीं थे। इसलिए इसके इतने पोस्टर बनाये लेकिन इंतज़ार का का फल मीठा होता है। Race3 का ट्रेलर 15 मई को आप सब के सामने आ रहा है।
बॉलीबुड की ताजा तरीन खबरों के लिए पड़ते रहे न्यूज़ टुडे झारखंड बिहार.newstodayjharkhand.com