बेमौसम बारिश ने जन-जीवन किया अस्त-व्यस्त
1 min read
बेमौसम बारिश ने जन-जीवन किया अस्त-व्यस्त
NEWS TODAY (संवाददाता-विवेक चौबे)गढ़वा : बेमौसम बारिश ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बता दें कि शुक्रवार व शनिवार को रात-दिन रिमझिम वर्षा होती रही।
ये भी पढ़े- श्री श्री 108 विष्णु महायज्ञ के कलश यात्रा में उमड़ा पडा जनसैलाब
ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे वर्षा की बूंदों ने किसानों की कमर भी तोड़ दी है। इस वर्षा से ठंढ भी बढ़ी है,जबकि अरहर,सरसों,चना सहित कई रवी फसलों को भारी नुकसान होने की संभावना है। कुछ फसलें घर में आने को तैयार थे,अब खेत व खलिहान में ही रहने की आशंका व्यक्त की जा रही है। लोगों का आवागमन भी ठप है। मवेशियों को रखना भी लोगों को दूभर हो गया है। खबर लिखे जाने तक भी वर्षा का होना लगातार जारी ही था। गर्जन व मलकन के साथ बरसात के दिनों के जैसा ही आकाश में काले-काले बादल मंडराते हुए पानी झमाझम गिरता जा रहा था।