बिहार मे आकाशीय बिजली घर की छत पर गिरने से छत में हुआ सुराख, दो महिलाएं हुई जख्मी
1 min read
बिहार मे आकाशीय बिजली घर की छत पर गिरने से छत में हुआ सुराख, दो महिलाएं हुई जख्मी
NEWSTODAYJ –बिहार मे बारिश का मौसम आने के साथ ही वज्रपात की घटनाएं थम नहीं रही हैं. यह घटना मंगलवार सुबह की है. बिहार के सारण जिले के भोरहां गांव में आकाशीय बिजली एक घर की छत पर गिरी जिससे छत मे सुराख़ हो गया. वज्रपात की वजह से घर की छत क्षतिग्रस्त हो गई जिससे घर की दो महिलाएं जख़्मी हो गई.
भोरहां गांव में संतोष महतो के घर पर आकाशीय बिजली गिरी. बिजली इतनी तेज़ी के साथ गिरा की घर की छत मे सुराख़ हो गया. घर में बैठी दोनों महिलाएं जब तक कुछ समझ पातीं, इससे पहले ही उन पर घर की छत का हिस्सा टूट कर गिरा, जिससे वे जख्मी हो गईं. जख्मी महिलाओं को इलाज के लिए पीएचसी पानापुर में भर्ती कराया गया है जहां दोनों का इलाज चल रहा हैं.