
सहरसा।
बिहार में अपराधियों का मनोबल पूरी तरह बढ़ा, गोली मारकर दो युवकों की हत्या की। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
सहरसा। बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बताते चलें कि अपराधी आये दिन किसी ना किसी घटना को अंजाम देनें में जरा भी नहीं डर रहे हैं। वहीं ताजा मामला बिहार के सहरसा जिले से प्रकाश में आया है जहां बेख़ौफ अपराधियों ने दो अलग -अलग जगहों पर दो युवकों को गोली मार दी। जहां एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को पास के अस्पतालम में भर्ती कराया गया है। वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के संबंध में बताते चलें कि जिले के अगुवार गांव निवासी नर्सिंग झा को अपराधियों ने लूटपाट की और गोली मार दी। इसके बाद आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने बिहरा बाजार में जाम लगा दिया। परिजनों की माने तो बिहरा थानाध्यक्ष की अपराधियों से मिलीभगत की वजह से घटना घटी है। इतना ही नहीं घटना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष पर शराब के नशे में होने का भी आरोप लगाया गया है।