बिहार: पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर गुस्साए समर्थक, पुलिस गाड़ियों पर किया हमला …
1 min read
बिहार: पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर गुस्साए समर्थक, पुलिस गाड़ियों पर किया हमला …
››››पप्पू यादव को ले जा रही पुलिस टीम को उनके समर्थकों ने नेशनल हाईवे पर घेर लिया और हमला कर दिया‹‹‹‹
NEWSTODAYJ_बिहार:पूर्व सांसद और जाप के प्रमुख पप्पू यादव की गिरफ्तारी बिहार पुलिस के लिए गले की फांस बन गई है। गिरफ्तार करके ले जा रही पुलिस के काफिले पर पप्पू यादव के गुस्साए समर्थकों ने हमला कर दिया। इस बीच पुलिस और समर्थकों के बीच नोकझोंक और झड़प भी देखने को मिली है।
हाजीपुर में पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद भारी बवाल हो गया। पटना में गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम पप्पू यादव को पटना से लेकर मधेपुरा के लिए निकली थी लेकिन पप्पू यादव को ले जा रही पुलिस टीम को उनके समर्थकों ने नेशनल हाईवे पर घेर लिया और हमला कर दिया।
हाजीपुर में नेशनल हाईवे पर पप्पू यादव को ले जा रही पुलिस काफिले को समर्थकों ने बैरिकेटिंग लगा रोकने की कोशिश की। पुलिस की गाड़ियों के आगे समर्थक लेटते दिखे तो कई समर्थक पुलिस की गाड़ी के ऊपर चढ़ गए।
यह भी पढ़ें…
-
बिहार:पटना से जन अधिकार पार्टी नेता पप्पू यादव लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार
-
बिहार:भारतीय सेना ने हवाई जहाज से पटना पहुंचाए दो फील्ड अस्पताल….
इतने दिन की न्यायिक हिरासत में पूर्व सांसद
समर्थकों के हंगामे के बीच काफी मशक्कत कर पुलिस टीम पप्पू यादव को लेकर आगे निकल पाई। पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर उनके समर्थक जगह-जगह बवाल कर रहे हैं।
अब पप्पू यादव मधेपुरा पहुंच गए हैं और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट के सामने पेश हुए हैं। पप्पू यादव ने अपनी तबियत का हवाला देते हुए जज से जेल न भेजने को गुहार लगाई।
यह भी पढ़ें…
-
दिल्ली:कोरोना ने बढ़ाई ऑनलाइन शॉपिंग की मांग,ऑनलाइन में लोगों को मिल रहा क्वालिटी भी
-
दिल्ली:पेट्रोल डीजल के बढ़े दाम,आम आदमी मजबूर,जानिए किस शहर में कितनी है कीमतें
पप्पू यादव ने कहा कि उनकी तबियत खराब है, वो जेल जाने की स्थिति में नहीं हैं, उन्हें मेडिकल कॉलेज या जिला अस्पताल में भेज दिया जाए, लेकिन पप्पू यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में सुपौल के वीरपुर जेल भेजा गया है।