बिहार के खगड़िया के तेलिहर गांव से PM मोदी करेंगे ‘गरीब कल्याण रोजगार’ अभियान की शुरुआत-गांव लौटे प्रवासी को मिलेगा रोजगार
1 min read
बिहार के खगड़िया के तेलिहर गांव से PM मोदी करेंगे ‘गरीब कल्याण रोजगार‘ अभियान की शुरुआत-गांव लौटे प्रवासी को मिलेगा रोजगार
NEWSTODAYJ पटना – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर ब्लॉक के तेलिहर गांव से गरीब कल्याण योजना की शुरुआत करने जा रहे हैंl दरअसल, कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों से अपने घर लौट चुके मजदूरों के लिए यह योजना शुरू की जा रही हैl खास तौर पर बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा में मजदूरों की सबसे अधिक घर वापसी हुईl बिहार में तो 30 लाख से भी अधिक मजदूर अपने गांवों को लौटे हैंl ऐसे में उनके लिए रोजगार की कमी का संकट खड़ा हो गया हैl अब केंद्र सरकार ऐसे ही प्रवासी मजदूरों को इस योजना के तहत रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगाl
ये भी पढ़े…
इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी मौजूद रहेंगेl गौरतलब है कि केंद्र सरकार के अनुसार छह राज्यों के 116 जिले ऐसे हैं, जिनमें से हर जिले में कोरोना काल के दौरान शहरों से वापस होने वाले मजदूरों की संख्या 25,000 से ज्यादा हैंl इनमें बिहार के 32 जिले, जबकि उत्तर प्रदेश के 31 जिले शामिल हैंl तेलिहर गांव से इस अभियान की शुरुआत होने के समय खगड़िया डीएम,डीडीसी के साथ-साथ कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगेl पीएम द्वारा शुरू किए जा रहे इस कार्यक्रम का मकसद कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण घर लौटे प्रवासी मजदूरों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना हैl
ये भी पढ़े…
50 हजार करोड़ रुपये की लागत से शुरू की जा रही इस योजना के तहत कामगारों को 25 प्रकार के काम दिये जायेंगेl सरकार का दावा है कि मजदूरों की स्किल मैपिंग की गई है और इससे 25 हजार प्रवासी मजदूरों को फायदा पहुंचेगाl मिली जानकारी के अनुसार यह अभियान 125 दिनों का है, जिसमें प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने और देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा खड़ा करने के लिए 25 अलग-अलग तरह के कार्यों किए जाएंगेl कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए साझा सेवा केंद्रों और कृषि विज्ञान केंद्रों के जरिये इस कार्यक्रम में मजदूर शामिल होंगेl