बालकोनी का छज्जा गिरा, बड़ी घटना टली। पढ़ें पूरी खबर…..
1 min read
धनबाद।
बालकोनी का छज्जा गिरा, बड़ी घटना टली। पढ़ें पूरी खबर…..
भूली। भूली के एक आवास के बालकोनी का छज्जा गिर जाने से आवास में रह रहे लोग खौफ के साए में है। वही आपको बताते चले कि भूली बी ब्लॉक स्थित ओल्ड बी टाइप के दूसरे तले में स्थित आवास संख्या 5 की बालकनी का छज्जा रात को अचानक ढह कर गिर गया।
भाग्य वस आवास के बालकोनी में किसी के ना रहने से कोई बड़ी घटना नहीं घटी वही आपको बता दें कि उक्त आवास बीसीसीएल कर्मी आर एन साह का है जो बीसीसीएल के सिजुआ एरिया में कार्यरत है गौरतलब है कि साहा ने बालकोनी की मरम्मती के लिए 2 वर्ष पूर्व ही भूली महाप्रबंधक कार्यालय को दिया था लेकिन भूली बीटीए के तरफ से इस दिशा में कोई भी पहल नहीं किया गया।
जिस कारण आज एक बड़ी हादसा होने से बच गया वहीं इस घटना के बाद कॉलोनी के लोगों ने बताया कि कॉलोनी के दर्जनों घरों की बालकोनी की स्थिति जर्जर हो चुकी है तथा आए दिन किसी न किसी घर का छज्जा टूट कर गिरता रहता है मगर नगर प्रशासन की तरफ से इसकी मरम्मत कार्य नहीं कराई जाती है।