बारिश के साथ हुए बज्रपात से एक कि मौत दूसरा घायल
1 min read
बारिश के साथ हुए बज्रपात से एक कि मौत दूसरा घायल…
NEWSTODAYJ:गढवा:- मेराल थाना क्षेत्र के सोहवरिया गांव मैं अचानक आए बारिश व तूफान के साथ हुए बज्रपात में विकास चौधरी 15 वर्ष पिता सहाई चौधरी की मौत हो गई। जबकि सुग्रीव चौधरी 55 वर्ष पिता स्वर्गीय अमोला चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए घायल का इलाज मेराल प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद सदर अस्पताल गढ़वा को रेफर कर दिया गया। समाचार के अनुसार यह दोनों बैल चराने भंवराहा बांध की ओर गए थे। जहां वज्रपात से यह घटना घटी। घटना के बाद मेराल थाना के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंतः परीक्षण हेतु सदर स्पताल गढ़वा को भेज दिया।