बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के आतंग से तंग आ कर आत्मदाह का प्रयास:अख्तर हवारी
1 min read
(धनबाद)
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के आतंग से तंग आ कर आत्मदाह का प्रयास:अख्तर हवारी…..!
धनबाद:बाघमारा क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले अख्तर हवारी ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के रवैये से तंग आकर धनबाद के उपायुक्त सहित धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक ,अनुमंडल पदाधिकारी से लिखित शिकायत देने के बाद भी कार्यवाही नही होने के कारण आज बाध्य हो कर सपरिवार आत्मदाह करने उपायुक्त कार्यालय पहुंचे । वही आपको बताते चलें कि अख्तर हवारी ने बताया कि वह बाघमारा अंचल के सेवी आउटसोर्सिंग में ड्राइवर के पद पर कार्यरत था.।वही भुक्तभोगी अख्तर हवारी ने बताया कि ढुल्लू महतो ने हमारा पेमेंट बंद करा दिया।जिससे पूरा परिवार भुखमरी की स्थिति में है कहीं भी आउटसोर्सिंग में काम नहीं मिल रहा है ।दो छोटे-छोटे बच्चे हैं परिवार का तबीयत खराब है इलाज के लिए भी पैसे नहीं है। पन्द्रह हजार पेमेंट मिलता था जिसमें से छः हजार रुपये ढुल्लू महतो कमीसन खा जाना चाहते थे ,जिसका विरोध करने पर गुंडागर्दी के बल पर आउटसोर्सिंग कंपनी और बीसीसीएल जीएम प्रबंधन के मिलीभगत से हमें नौकरी से निकाल दिया गया
और हमारा पेमेंट भी रोक दिया गया जिस कारण आज भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है ।अख्तर हवारी और उनके परिवार DC कार्यालय के कस्टडी में DC और SSP कर रहे है पूछताछ।NEWSTODAYJHARKHAND.COM