बहुउद्देश्यीय भवन में उज्ज्वला दीदी की प्रशिक्षण सह बैठक
1 min read
(बोकारो)
फुसरो बहुउद्देश्यीय भवन में उज्ज्वला दीदी की प्रशिक्षण सह बैठक…..।
फुसरो:-/ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तत्वावधान में बेरमो प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बहुउद्देश्यीय भवन फुसरो में मंगलवार को प्रखंड बीससुत्री अध्यक्ष कपिलदेव गांधी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यशाला सह बैठक का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बेरमो बीडीओ प्रवीण चौधरी एवं प्रखंड के 19 पंचायत व फुसरो नगर परिषद के 28 वार्ड के उज्ज्वला दीदी, जीएसएलपीएस के सदस्यों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि जिला बीससुत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने उपस्थित उज्ज्वला दीदी को सम्बोधित करते हुए कहा किकेंद्र व राज्य सरकार की डबल इंजन की सरकार पूरे क्षेत्र में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रही है। कहा कि महिलाओं को धुंए से होने वाली बीमारियों से मुक्ति के लिये सरकार घर घर गैस सिलेंडर व चुल्हा का वितरण किया गया। महिलाओं के इस समस्या को देखते हुए सरकार ने उज्ज्वला दीदी के सहयोग से पंचायत व नप के लाभुकों का चयन की जिम्मेवारी सौपी। कहा कि जिसके पास कोई कार्ड नही है उसे लोगों को गैस चूल्हा का वितरण किया जाएगा। महिलाओं को स्वालम्बन बनाने के लिये सरकार द्वारा कई योजना बनाई गई। कहा कि सरकार के द्वारा उज्ज्वला दीदी को पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा। पहचान पत्र के साथ सभी दीदी क्षेत्र में जाएगी।
कहा कि 30 सितम्बर को बेरमो प्रखंड में लाभुक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री सुकन्या योजना व विधवा पेंशन आदि की जानकारी दी गयी।मौके पर बीपीएम नरेश कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष भाई प्रमोद ,अजय शर्मा, ओबीसी मोर्चा जिलापाध्यक्ष अनिल गुप्ता, मदन गुप्ता, प्रदीप साव, रमेश स्वर्णकार, संजय प्रसाद, मनोज तिवारी, देवनारायण महतो सहित उज्ज्वला दीदी किरण गुप्ता, उषा देवी ,मंजू देवी ,राधा देवी , उषा चौहान, रानी देवी, रीता देवी, माला देवी ,रूपा देवी, प्रतिमा देवी आदि मौजूद थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM