
बरवाडीह खबर:उपायुक्त की अपील का सार्थक असर प्रखण्ड के कई मुखिया ने कराया टीकाकरण…..
NEWSTODAYJ_बरवाडीह खबर :जिला उपायुक्त अबू इमरान की टीकाकरण कराने को लेकर की गई अपील का सार्थक असर होने लगा है जहाँ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय की मौजूदगी में बरवाडीह प्रखण्ड के सुदूरवर्ती पंचायत लात , हरातू के साथ उकामाड़ समेत कई पंचायत के मुखिया समेत अन्य लोगो ने कोरोना टीकाकरण की पहली खुराक लेते हुए अपने क्षेत्र के लोगो से भी टीकाकरण कराने की अपील की ताकि महामारी से जारी इस लड़ाई को मिलकर जीता जा सके साथ ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने कहा कोरोना संक्रमण को रोकने लिए वैक्सीनेशन ही सबसे कारगर माध्यम है।