बढती ठण्ड का दिखा असर:गई बीसीसीएल कर्मी कि जान-धनबाद
1 min read
बढती ठण्ड का दिखा असर:गई बीसीसीएल कर्मी कि जान-धनबाद
NEWS TODAY धनबाद : ठण्ड का प्रकोप झारखण्ड समेत भारत के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है वहीँ गिरती तापमान और भी मुसीबत को आमंत्रण दे रहा हैl वहीँ ठण्ड का कहर का असर आम जन जीवन पर भी ऐसा पड़ा है कि, विगत देर रात धनबाद के झरिया स्थित बस्ताकोला क्षेत्र में चांदमारी कोलियरी में कार्यरत बीसीसीएल कर्मी बहादुर भुइंया कि ठण्ड से मौत हो गई हैl
ठण्ड के कारण हुई मौत से पूरा परिवार आहत और दुखी हैl वहीँ मृतक के परिवारवालों से मिलने झरिया के झाविमो प्रत्याशी योगेन्द्र यादव पहुंचेl और साथ ही हर संभव मदद भी देने का आश्वासन दियाl