बड़ा हादसा:एलपीजी सिलेंडर खाना बनाते समय फटा,हादसे में 3 लोगों की मौत
1 min read
NEWSTODAYJ_कैमूर (भभुआ): एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) पर खाना बनाते समय फट गया. हादसे में तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए. सभी घायलों को भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा भगवानपुर प्रखंड के बेलांव थाना इलाके के सुंदरी गांव में हुआ.
Accident news:पत्नी की लाश लेकर जा रहे पति एवम उसके दोस्त की सड़क दुर्घटना में मौत
‘तीनों खाना बना रहे थे. तभी आग लगने से सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ. तीनों झुलस गए. हम लोग इन्हें लेकर भभुआ सदर अस्पताल आ गए. डॉक्टरों के मुताबिक तीनों की स्थिति कंट्रोल में है’- ग्रामीणदेखें वीडियो.गांव वालों ने बताया कि सुंदरी गांव निवासी धर्मजीत यादव, डबलू यादव और सतेन्द्र यादव तीनों एकसाथ मिलकर खाना बना रहे थे.
यह भी पढ़े…Accident news:बोलेरो ने ओटो को टक्कर मारी,ऑटो पलटी :बड़ा हादसा टला
इसी दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. आग लगने से सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. हादसे में तीनों बुरी तरह से झुलस गए.गांव वाले धमाके की आवाज सुनकर घर में आए देखा तो तीनों बुरी तरह से झुलसे हुए हैं. आनन-फानन में उन्हें लेकर भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे जहां एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है.