बच्ची को बंधक बनाकर चोरों ने लूटा घर, गहने सहित लाखों के सामान ले गये। पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
धनबाद।
बच्ची को बंधक बनाकर चोरों ने लूटा घर, गहने सहित लाखों के सामान ले गये। पढ़ें पूरी खबर……..
धनबाद। बाघमारा के तेतुलमारी थाना अंतर्गत पीएसटी 02 नम्बर कॉलोनी में बीती रात अपराधियों का तांडव दिखा। सेवानिवृत्त शंकर मल्लाह के घर में अपराधियों ने आभूषण सहित लगभग ढाई लाख रुपये की संपत्ति लूट ली। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अपराधी छत के रास्ते घर में दाखिल हुये। उसके बाद कई कमरों में आलमीरा तोड़कर चोरी करते हुए एक कमरे में घुसकर घर की एक बच्ची को धारदार हथियार दिखाकर बंधक बना लिया। विरोध करने पर उस बच्ची को आंशिक रूप से चोटिल कर डरा धमका कर घर में लूट की घटना को अंजाम दिया।घर के लोग जब जागे और शोर मचाया तो अपराधी भाग निकले। घर में छानबीन करने के बाद चोरी हुये सामानों का पता चला। वहीं थाना को लिखित सूचना के बाद प्रशासन द्वारा कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस ने जल्द ही मामले का उद्भेदन करने का दावा किया है।