
(आसनसोल)
बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई-पवित्र कुमार गांगुली….।
सालानपुर पुलिस ने दी चेतावनी झूठी खबर से फैल रहा आतंक कहा पुरे राज्य में बच्चा चोरी की एक भी घटना नहीं हुई है।
सालानपुर /आसनसोल। तीन दिन पहले सालानपुर के देन्दुआ संलग्न बनजेमारी में लोगों ने बच्चा चोर के आरोप में एक निर्दोष व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी थी जिसके बाद सालानपुर पुलिस काफी सचेत और सजग दिख रही है। शनिवार शाम सालानपुर थाना क्षेत्र के जेमारी डांगापाड़ा में बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एक जन जागरुकता शिविर का आयोजन किया गयाजिसमें बड़ी संख्या में ग्रामिण लोगों ने भाग लिया। सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली ने कहा कि पूरे पश्चिम बंगाल राज्य में बच्चा चोरी कि कोई भी घटना सही नहीं है या कोई रिकॉर्ड भी नहीं है । बच्चा चोरी का अपहरण होने का मामला हो सकता है लेकिन बच्चा चोर गिरोह की सक्रियता कि कोई सबूत नहीं है इसलिए इस अफवाह से बचें। किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है । संदिग्ध व्यक्ति हो तो पुलिस को सूचित करें। देन्दुआ के समीप बच्चा चोर के आरोप में बेरहमी से पिटाई के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पिटाई करने वालों पर इतनी सख्त कारवाई की गई है.की इनकी जिन्दगी तवाह हो जायेगी। इसलिए सोच समझकर कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह पर लगाम कसने की जरूरत है। आज कोई अनजान व्यक्ति आपके यहां आ रहा है तो उसकी पीट कर हत्या कर दी जा रही है कल आप भी कहीं अनजान जगह पर जाएंगे तो आप भी उस हादसे का शिकार हो सकते हैं।इसका ध्यान रखें इसलिए सोच समझ के कोई कदम उठाएं। पश्चिम बर्दवान जिला के कर्मध्य्क्ष मोहम्मद अरमान ने कहा कि हम लोग इस अफवाह के खिलाफ जागरूकता चला रहे हैं जिसमें पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोगों का साथ मिल रहा है। देन्दुआ की घटना ने मानवता को तार-तार कर दिया। थाना प्रभारी अमर दास ने कहा कि सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार ना करें और वर्तमान में सब के पास एंड्रॉयड फोन है कहीं भी आप गलत कर रहे हैं उसकी तस्वीर कोई न कोई ले रहा है और लोग आसानी से पकड़े जा रहे हैं। मौके पर सेख हाशिम, गोपाल दास, सेख पप्पू, पिन्टू बाऊरी, जुगला बाऊरी आदि उपस्थित थे।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन पत्रकार ओम प्रकाश शर्मा ने की। विदित हो कि बीते रात जेमारी के डांगापाड़ा में रूपनारायणपुर ,सालानपुर एवं कल्यनेश्वरी थाना की पुलिस पहुंची थी जहां गोविंदा बाऊरी एवं बाबुराम ठाकुर ने पुलिस को बताया था की उनके आवास के दरवाजे पर नाकाबपोश असामाजिक तत्वों ने ठोकर मारी और ताला तोड़ने की बात कर रहे थे साथ ही गांव की सरकारी सोलर लाईट की चोरी के बाद लोग दहशत में थे जिसकी जांच पुलिस ने की थी और लोगों को पुलिस का भरोसा दिलाने के लिये जागरुकता शिविर कराने की बात पुलिस ने की थी।NEWSTODAYJHARKHAND.COM