फिल्मी अंदाज में खामोश बोलकर शत्रुघ्न सिन्हा ने विरोधियों को दिया जवाब
1 min read
यहाँ देखे वीडियो,,,,!
(धनबाद)
फिल्मी अंदाज में खामोश बोलकर शत्रुघ्न सिन्हा ने विरोधियों को दिया जवाब….!
भूली:-जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे विभिन्न राजनीतिक दल जीत और चुनाव प्रचार कर रही है और एक से एक स्टार प्रचारक अपने पक्ष में वोट करने के लिए चुनावी मैदान में उतार रही है भूली में भी कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति झा आजाद के पक्ष में पटना साहिब के भाजपा बागी और कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने श्रमिक नगरी में जनसभा को संबोधित किया और कीर्ति झा आजाद के पक्ष में वोट करने की अपील की वही आपको बताते चलें कि वॉलीवुड में शॉर्ट गन और भारतीय राजनीति में बागी नेता के रूप में पहचाने जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ बिहारी बाबु गुरुवार की दोपहर एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक नगरी भूली में
जमकर राजनीति के गोले दागते दिखें। उन्होंने पीएम मोदी को हमेशा के लिए छुट्टी पर भेज देने और उन्हें प्रधानमंत्री कम प्रचार मंत्री ज्यादा बताया तो वही शॉर्ट गन के साथ मंच साझा कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कान्त सहाय ने झारखण्ड की रघुवर सरकार को लात मार कर बाहर कर देने की धमकी दे डाली।
छठे चरण का मतदान 12 मई को होना है। इसी तारीख को देश की कोयला राजधानी धनबाद संसदीय क्षेत्र के लिए वोटिंग होंगे। जैसे जैसे मतदान के दिन नाजिदक आ रहे है वैसे वैसे कोयलांचल धनबाद में राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों की लाइन सी लग गई है। पहले पीयूष गोयल, फिर राजनाथ सिंह, ठीक उसी दिन राहुल गांधी और नीतिन गडकरी और आज अपने बगावती शुर के लिए भाजपा से अलग हुए पटना साहिब के सांसद सह अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा दहंबद के भूली नगरी पहुंचे। वो यहाँ कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति झा आजाद के समर्थन में एक जन सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। अपने समय से लगभग 4 घंटे विलंब से सभा में पहुंचे वॉलीवुड के शॉर्ट गन ने अपने फिल्मी डायलॉग “खामोश” से लोगों को खूब रोमांचित किया। धनबाद संसदीय क्षेत्र के भूली में आयोजित कांग्रेस की जनसभा में एक भारी भीड़ को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘जब जीएसटी और जन समस्या को लेकर पार्टी में आवाज उठा रहा था तो पार्टी आलाकमान ने कहा कि आप बगावती शुर अपना रहे है, तो मैने कहा अगर सत्य कहना बगावत है तो मैं बागी ही सही।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “ममता दीदी ठीक ही कहती है कि प्रधानमंत्री का एक्सपायरी डेट आ गया है, 23 तारीख के बाद इनकी छुट्टी हो जाएगी, प्रधानमंत्री जी कहते रहते है कि मैने 5 सालों में कभी छुट्टी नहीं ली तो अब उनकी छुट्टी हो जाएगी।” इसके साथ ही कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि “अब जीत की तैयारी करो क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब प्रधानमंत्री नहीं है प्रचार मंत्री है जो लोगों को असली मिद्दों से भटकाने में लगें है।
वहीं शत्रुघ्न सिन्हा के साथ रांची से धनबाद पहुंचे कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस सभा को संबोधित करते हुए कहा, “जैसे ही हमारी केंद्र में सरकार बनेगी दो से तीन महीने के अंदर झारखण्ड की रघुवर सरकार को लात मार कर हम बाहर कर देंगे।” अध्यक्ष मनोज सिंह संचालन दिनेश यादव धन्यवाद। गयपन सुनील पासवान राजीव पासवान सरजू सिंह पासुराम यादव निलुकान्त सिन्हा दीपक पासवान बृजेश सिंह राहुल सिंह मनोज कुमार धर्मेन्द्र दास उस्मान बिपिन यादव रजनीश सिंह राकेश यादव गंगा बाल्मीकि गुड़ु चौधरी मन्सर्नजन पाल अजित सिंह असलम कुरोसी काली पवन सिंह बमबम सिंह मस्तान मुख्तार पवन साव रामस्कर सिंह राजेन्द्र वर्मा संजय यादव साधू यादव।NEWSTODAYJHARKHAND.COM