फिर स्थगित हुई NEET, JEE Main और JEE Advanced की परीक्षा-जाने कब होगी ये परीक्षाएं
1 min read
फिर स्थगित हुई NEET, JEE Main और JEE Advanced की परीक्षा-जाने कब होगी ये परीक्षाएं
NEWSTODAYJ – NEET, JEE Main और JEE Advanced की परीक्षा को लेकर बड़ी खबर हैl दरअसल मानव संसाधन एवं विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ने जेईई और नीट परीक्षा स्थगित करते हुए उसकी नई तारीख की घोषणा की हैl JEE Main परीक्षा, एक सितम्बर से 6 सितम्बर तक होगीl वहीं JEE Advanced को 27 सितम्बर 2020 को आयोजित किया जाएगाl जबकि NEET 2020 का आयोजन 13 सितम्बर को होगाl आपको बतादें कि इस साल, परीक्षाओं को दो बार स्थगित कर दिया गया हैl मूल रूप से, जेईई मेन 7 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच निर्धारित किया गया था, और 3 मई को NEET. 5 मई को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच जेईई मेन और 26 जुलाई को NEET आयोजित करने की घोषणा की थीl
ये भी पढ़े..
नीट और जेईई मेन की परीक्षाओं में देशभर में करीब 25 लाख स्टूडेंट्स हिस्सा लेने वाले हैंl जहां नीट और जेईई मेन परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए कराती है, वहीं जेईई एडवासं का आयोजन आईआईटीज के जिम्मे होता हैl अगर जेईई मेन परीक्षाएं स्थगित की जाती हैं तो फिर जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए भी नई तारीखों का ऐलान किया जाना तय हैl