फिर जली दिल्ली-अब राजौरी गार्डन मार्केट में कपडे के शोरुम में लगी भीषण आग
1 min read
फिर जली दिल्ली-अब राजौरी गार्डन मार्केट में कपडे के शोरुम में लगी भीषण आग
NEWS TODAY :: दिल्ली फिर आग की चपेट में है बताते चले कि आग की लगातार घटनाओं के बीच इस बार दिल्ली के राजौरी गार्डन में मार्किट में कपड़े के एक शोरूम में भीषण आग लगी गईl आग में लाखों का माल जलकर राख हो गयाl पुलिस को रात में करीब 12 बजे आग लगने की सूचना मिलीl दमकल विभाग की सात गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पायाl
ये भी पढ़े-विदेशी धरती पर भारत का इस वर्ष का पहला टी20 आज न्यूजीलैंड के साथ
बता दें कि बीते दिन गुरुवार को ही मानसरोवर पार्क स्थित डीडीए पार्किंग में खड़े वाहनों में आग लगने कई गाड़ियां जलकर राख हो गईंl जिसमें 16 कारें, 9 बाइक, और 3 स्कूटी आ गएl आग पर काबू पाने के लिए कुल 6 फायर टेंडर को मौके पर भेजा गयाl