
(बोकारो)
फाईनल मैच में करगली को हराकर बेरमो बनी विजेता……!
बेरमो। करगली फुटबॉल ग्राउंड में बुधवार को खेल महाकुंभ के अंतिम दिन स्वर्गीय मुरारी महतो मेमोरियल टूर्नामेंट के तहत फुटबॉल प्रतियोगिता सह करमा महोत्सव का आयोजन किया गया। खेल समापन में कोयलांचल क्लब बेरमो और करगली फुटबॉल क्लब करगली के बीच फाईनल मैच खेला गया।
जिसमें कोयलांचल क्लब बेरमो ने एक गोल से करगली क्लब को हराकर विजेता बना। मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने विजेता टीम को 31 हजार का चेक व सील्ड देकर सम्मानित किया गया। सांसद ने कहा कि मुझे आशा है कि यहां खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे। और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। यहां युवतियों द्वारा करमा महोत्सव के दौरान झूमर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। मौके पर डॉ• लम्बोदर महतो की धर्म पत्नी कौशल्या देवी, खेल महाकुंभ के संयोजक संतोष महतो ,राष्ट्रीय खिलाड़ी सुबोध कुमार ,जेएमएम नेता अनिल अग्रवाल, मुखिया कंचन देवी ,मोहम्मद फखरुद्दीन अंसारी, विनोद बाउरी, संतोष रवानी, गोपी महतो सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM