फर्जी कंपनी बना कर किया लाखो की हेराफेरी-कोयला कोरोबरी ने लगाया दीपक सवारियां और डब्बू सवारियां पर गंभीर आरोप….
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
फर्जी कंपनी बना कर किया लाखो की हेराफेरी-कोयला कोरोबरी ने लगाया दीपक सवारियां और डब्बू सवारियां पर गंभीर आरोप….
NEWS TODAY – धनबाद कोलांचल में फर्जी कंपनी बनाकर जमीन की खरीद बिक्री के मामला को लेकर कोयला कारोबारी अनिल गोयल ने एक बड़ा खुलासा करते हुए निसान शोरूम के मालिक दीपक सांवरिया और उनके सहयोगी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जबरन मुझे इस मामले में दीपक सवारिया फसाया जा रहा हैl
जिसको लेकर मेरे खिलाफ गलत बयान बाजी दीपक सांवरिया कर रहे हैं वहीँ इसको लेकर अनिल गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि कुछ दिन पूर्व मेरे मित्र त्रिकोली सिंह ने एक जमीन की खरीदारी की थी जिसमें दीपक सांवरिया और डब्ब्बू सवारियां ने एक फर्जी कंपनी बनाकर जमीन 89 लाख में खरीदाl जो कंपनी फर्जी निकलीl वही त्रिलोकी सिंह ने दीपक सावरिया सावरिया पर न्यायालय में मामला दर्ज कराया था जिसके बाद से उन लोगों द्वारा मेरे ऊपर कई आरोप लगा रहे हैं वहीं इस पूरे मामले में अनिल गोयल ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
ये भी पढ़े…
फिर ट्वीटर पर ट्रेनों के अनुमति को लेकर JMM और BJP ने लगाए आरोप प्रत्यारोप