प्रेस क्लब ने आयोजित किया निःशुल्क हेल्थ कैम्प पत्रकार होंगे अब स्वस्थ
1 min read
(धनबाद)
प्रेस क्लब ने आयोजित किया निःशुल्क हेल्थ कैम्प पत्रकार होंगे अब स्वस्थ…….!
धनबाद:जिले के यूनियन क्लब में मंगलवार को धनबाद प्रेस क्लब के सौजन्य से एक “निःशुल्क मेगा हेल्थ चेक-अप कैम्प” का आयोजन किया गया।
इस जाँच शिविर में धनबाद के लगभग सभी पत्रकार और उनके परिजन शामिल हुए। जिनका पियरलेस अस्पताल कोलकाता से आए कार्डियो और ऑर्थो के डॉक्टरों ने जाँच किया, साथ ही उन्हें उचित परामर्श भी दिया।
इस शिविर में ब्लडप्रेसर, मधुमेह इत्यादि की भी जाँच की गयी। वही शिविर में जाँच कराने पहुंचे सदस्यों और उनके परिजनों ने इस आयोजन का काफी सराहना की.पत्रकारों ने कहा कि ऐसे आयोजन पत्रकार और उनके परिजनों के लिए समय-समय पर जरूरी भी है क्योंकि पत्रकार अपने कामो में इतने ब्यस्त रहते है कि न तो वो खुद का और न ही अपने परिजनों का ध्यान रख पाते है, लेकिन इस तरह के आयोजन से पत्रकार और उनके परिवार को लाभ मिलेगा…….!
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053