प्रवासी मजदूरों के लिए ऋषिकेश महतो मेमोरियल एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा तोपचांची नेशनल हाइवे में लगाया शिविर
1 min read
प्रवासी मजदूरों के लिए ऋषिकेश महतो मेमोरियल एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा तोपचांची नेशनल हाइवे में लगाया शिविर…
NEWSTODAYJ गोमो : नेशनल हाइवे पर पैदल तथा निजी वाहनों से आने जाने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए नेशलन हाइवे स्थित तोपचांची बीएड कॉलेज के मुख्य द्वार पर ऋषिकेश ट्रस्ट व शुभ संदेश फॉउंडेधन के द्वारा गुड़ चना तथा पानी पिलाने का शिविर का शुभारंभ टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा की गई।
इस दौरान विधायक ने अपने हाथों दर्जनों प्रवासी मजदूरों को गुड़ चना पानी का बोतल व मास्क दिया गया।
ये भी पढ़े।
उन्होंने उक्त शिविर में आने जाने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए चप्पल की व्यवस्था करने की बात कहीविधायक मथुरा महतो ने तोपचांची प्रखंड के दुमदुमी कोरकोट्टा खाटडीह गांव में बनाए गए इसोलेशन वार्ड में रह रहे प्रवासी मजदूरों को खाद्य सामग्री पानी का बोतल मास्क भी दिया गया।खाद्य सामग्री मिलने से प्रवासी मजदूर काफी खुश हुए।इस दौरान साहुबहियार स्थित स्वास्थ्य केंद्र को औचक निरीक्षण किया जंहा इशोलेशन वार्ड की जांच पड़ताल किया।मौके पर प्रखंड विकाश पदाधिकारी केके बेसरा,अंचलाधिकारी विकाश त्रिवेदी,तोपचांची थाना प्रभारी सुरेश मुंडा,पवन महतो,आनंद महतो,विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकाश महतो,मुखिया सोयब अंसारी,उत्तम महतो,राजकुमार महतो,