पोल डे के लिए सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश । पढ़ें पूरी खबर…
1 min read
धनबाद।
पोल डे के लिए सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश । पढ़ें पूरी खबर…
धनबाद। बोकारो एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों को डाक मतपत्र और इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) शीघ्र निर्गत करने, डाक मतपत्र से मतदान कराने एवं उन्हें सुरक्षित रखने तथा मतगणना से पूर्व डाक मतपत्र प्रक्रिया का पालन करते हुए उसे सुरक्षित लाने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने दिया। उनके कार्यालय कक्ष में सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी।
बैठक में उन्होंने बैलट यूनिट, वीवीपैट और कंट्रोल यूनिट को स्थापित करने एवं उसके संबंध में निर्वाचन पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजने का भी निर्देश दिया। साथ ही द्वितीय रेंडमाइजेशन तथा स्थापना के पश्चात मतदान केंद्रवार बैलट यूनिट, वीवीपैट तथा कंट्रोल यूनिट की सूची निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने बैलट यूनिट पर लगने वाले बैलेट पेपर पर निर्वाचन पदाधिकारी का फैसिमिली लगाने एवं अपने हस्ताक्षर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में करने का भी निर्देश दिया।
साथ ही बीयू, वीवीपैट तथा सीयू को स्थापित करने के समय उसकी रेंडम जांच करने तथा मतदान कर्मियों के डिस्पैच की व्यवस्था को देखने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने पोल डे के लिए भी कई दिशा-निर्देश सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मॉक पोल प्रारंभ होने की सूचना पूर्वाहन 7:00 बजे के पूर्व भेजना सुनिश्चित करेंगे।
7:00 बजे पूर्वाह्न मतदान प्रारंभ होने की भी सूचना भेजेंगे। 8:00 बजे पूर्वाहन यदि ईवीएम बदला गया है तो उसकी सूचना भी भेजना सुनिश्चित करेंगे।
प्रत्येक 2 घंटे पर मतदान प्रतिशत एवं मतदान की स्थिति के संबंध में प्रतिवेदन भेजने तथा मतदान समाप्ति के पश्चात बज्रग्रह (रिसीविंग सेंटर) पर आकर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को जमा कराएंगे तथा पीठासीन पदाधिकारी की डायरी का अवलोकन कर मतदान स्थिति के संबंध में निर्वाचन पदाधिकारी को अपना प्रतिवेदन सौंपेंगे।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, उप विकास आयुक्त श्री शशि रंजन, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था श्री राकेश कुमार दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राज महेश्वरम, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मृत्युंजय पांडे, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश यादव, 36 बोकारो के श्रीमती हेमा प्रसाद, 37 चंदनकियारी के जेम्स सुरिन उपस्थित थे।