पेट्रोल डीजल:जान लीजिए पेट्रोल के दाम,कहीं महंगा न पड़ जाए आज….
1 min read
पेट्रोल डीजल:जान लीजिए पेट्रोल के दाम,कहीं महंगा न पड़ जाए आज….
NEWSTODAYJ_पेट्रोल डीजल:पिछले दिन की बढ़ोतरी के बाद तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीज़ल का भाव स्थिर रखा है. इसके पहले शुक्रवार को पेट्रोल के भाव में 27 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल के भाव में 30 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का दौर जारी है. डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी और कच्चे तेल के बढ़ते भाव की वजह से तेल कंपनियां ईंधन की कीमतों में इजाफ कर रही है. वहीं, दूसरे पेट्रोल-डीज़ल पर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लगाया गया टैक्स भी आम आदमी की जेब खाली कर रहा है.
वैश्विक आर्थिक रिकवरी के बीच कच्चे तेल मांग में तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को WTI क्रूड बेंचमार्क का भाव 71.50 डॉलर प्रति बैरल पर रहा. इसमें 0.62 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड के भाव में भी 0.32 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है, जिसके बाद यह 73.22 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.
कच्चे तेल की मांग में रिकवरी
दरअसल, अमेरिका, यूरोप और एशिया में कच्चे तेल की मांग में रिकवरी देखने को मिल रही है. भारत में यही कोविड के मामले कम होने के बाद यही ट्रेंड देखने को मिल रहा है. बढ़ती मांग से निपटने के लिए अमेरिका अपने इन्वेन्टरीज को तेजी से खाली कर रहा है. जबकि, तेल उत्पाक देश OPEC+ अभी भी उत्पादन बढ़ाने को लेकर सावधान नज़र आ रहे हैं.
शनिवार के लिए पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें
इंडियन ऑयल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल का भाव क्रमश: 96.93 रुपये और 87.69 रुपये प्रति लीटर पर है. इसी प्रकार में मुंबई में कीमतें 103.08 रुपये और डीज़ल 95.14 रुपये प्रति लीटर पर है. कोलकाता में रहने वाले लोगों को एक लीटर पेट्रोल पर आज 96.84 रुपये और डीज़ल पर 90.54 रुपये खर्च करने होंगे. चेन्नई में पेट्रोल का भाव 98.14 रुपये और डीज़ल का भाव 92.31 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है