
यहाँ देखे वीडियो।
धनबाद।
पेट्रोलियम व्यवसायी की संदिग्ध स्थिति में मौत, पुलिस छानबीन में जुटी। पढ़ें पूरी खबर………
धनबाद। धनबाद के जाने माने पेट्रोलियम व्यवसायी नरेन्द्र सिंह उर्फ डब्बू सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। बताते चलें कि घटना मंगलवार को सरायढेला थाना क्षेत्र के कोलकुसमा स्थित नरेंद्र सिंह उर्फ डब्बू सिंह के आवास पर घटी। घटना के बाद आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए सेंट्रल अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उनकी उन्हें बचाया नहीं जा सका। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। वहीं सूत्रों की माने तो डब्बू सिंह ने पारिवारिक विवाद में आत्महत्या कर ली है। वहीं घटना को लेकर परिवार के करीबी लोगों ने मीडिया को बताया कि नरेंद्र सिंह उर्फ डब्बू सिंह मॉर्निंग वॉक के दौरान अचानक गिर गए थें।
ये भी पढ़ें- जोन वाइज सम्मेलन को लेकर मासस की बैठक……..
जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना को लेकर सरायढेला थाना के एएसआई ए मिंज ने बताया कि मृतक के गले में निशान पाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही करेगी।