पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने रघुवर सरकार पर साधा निशाना
1 min read
न्यूज़ टुडे
जेएमएम का एक दिवसीय धरना ।
- धनबाद : झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक में एक दिवसीय धरना जिसमे पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले एक दिवसीय धरना को संबोधित करते हुए रघुवर सरकार पर कहा कि सबसे पहले जंगल झाड़ में वर्षों से रह रहे आदिवासी मूल वासियों को जमीन का पट्टा दिया जाना चाहिए ।
- सरकार यदि बाहरी लोगों को भूमि का पट्टा देना चाहती है तो पहले उनके पैतृक स्थल की जांच कर लें । यदि वहां उनकी जमीन है तो उन लोगों को इसका लाभ नहीं मिलना चाहिए । झारखण्ड के मूलवासियों के बजाय बाहरी लोगो को ज़मीन का पट्टा देकर रघुवर सरकार झारखण्ड के मूलवासियों की उपेक्षा कर रही है।
- यह आरोप पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सरकार पर लगाया है। मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि सरकार के इन्ही गलत नीतियों के कारण आज मूलवासी झारखण्ड से पलायन को विवश है। उनके पास रोजगार के कोई साधन नहीं है। जबकि थोड़े समय में जो लोग दूसरे राज्यो से झारखण्ड में आकर रह रहे है उन्होंने सरकार जमीन का पट्टा देने के साथ साथ उन्हें मकान बनाकर भी दे रही है।
- जेएमएम इसका कड़ा विरोध करती है। दूसरी तरफ उन्होंने सरकार के तीन साल बेमिसाल को भी झूठ करार दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार का विकास का दावा झूठा है। धनबाद में 26 जोड़ी ट्रेन बंद हो गई। कल कारखाने नहीं खुल रहे है। रोजगार का कोई साधन नहीं है।
- न्यूज़ टुडे झारखंड आपके आसपास की खबरों से आपको रखे आगे