पुलिस ने किया चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
पुलिस ने किया चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार
लेपटॉप,मोबाइल,सिम कार्ड,एटीएम कार्ड,आधार समेत नगद किया बरामद
गिरिडीह। फर्जी बैंक अधिकारी बन लोगों को चूना लगाने वाले 4 नटवरलालों क्रमशः संजय कुमार मंडल, दिलीप कुमार मंडल, विजय कुमार मंडल और प्यारे उर्फ रामप्रसाद मंडल को पुलिस ने धर दबौचा है।
गुरुवार को एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने प्रेस एक वार्ता कर उक्त जानकारी देते हुए बताया की पुलिस को मिली एक गुप्त सुचना के आधार पर एक टीम गठित कर बुधवार को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के साठीबाद गांव में छापामारी की गयी जंहा से इन चारो शातिरों की गिरफ्तारी किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी लोगों को मोबाइल से फर्जी बैंक अधिकारी बन उन्हें चुना लगाते थे।
बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लेपटॉप, 5 मोबाइल, 5 पासबुक, 5 सिम कार्ड, 4 एटीएम कार्ड और एक आधार कार्ड समेत नगद 4530 रूपये जब्त किये हैं।
उन्होंने बताया कि इस छापेमारी का नेतृत्व पुलिस साइबर थाना गिरिडीह के साथ पुलिस अवर निरीक्षक शमशेर आलम, बेंगाबाद थाना प्रभारी, ताराटांड़ थाना प्रभारी, अहिल्यापुर थाना प्रभारी, सहायक अवर निरीक्षक राजेन्द्र यादव समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
बताया कि अपने गठन के बाद पहली बार साइबर थाना ने इस छापेमारी में काफी ततपरता के साथ भाग लिया जिसमें अच्छी सफलता हाथ लगी।
आप के आस पास के खबरो से रखे आप को आगे .newstodayjharkjand@gmail.com.watsaap9386192053