पुलिस की तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों के ठिकाने का भंडाफोड़
1 min read
पुलिस की तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों के ठिकाने का भंडाफोड़…
NEWSTODAY:गिरिडीह : एसपी सुरेन्द्र झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ का एक संयुक्त अभियान भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के अरुवा गांव स्थित जमुई- गिरिडीह सीमा क्षेत्र में लॉन्च किया गया था। तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया और 1085 जिलेटिन की छड़ें और 410 डेटोनेटर बरामद किए गए। अभियान का नेतृत्व एएसपी दीपक कुमार और सीआरपीएफ 07 के सेकेंड -इन-कमांडर गोपाल गुप्ता के साथ अजय कुमार एसी और एसएचओ भेलवाघाटी ने कियाविस्फोटक की खेप को बिहार की तरफ ले जाया जाना था और सिद्धू कोड़ा को सौंप दिया गया था, लेकिन उनकी गिरफ्तारी और बाद में मौत की प्रक्रिया में देरी हुई। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी माओवादियों के लिए एक बड़ा झटका है।