पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 3 उग्रवादी ढेर जबकि 1 घायल – चाईबासा
1 min read
NEWS TODAY : पश्चिमी सिंहभूम जिले के पोड़ाहाट जंगल में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें सुरक्षाबलों ने तीन उग्रवादी को मार गिराया है, जबकि एक और उग्रवादी को गोली लगी है, जो गंभीर रूप से घायल है. जवानों ने मारे गए उग्रवादियों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही घायल उग्रवादी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
पीएलएफआई कमांडर अजय पूर्ति, चंपा और मोदी के दस्ते की होने की सूचना मिली. इस सूचना पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान सुबह 5 बजे मुठभेड़ शुरू हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई है. जिसमें तीन उग्रवादी मारे गये हैं और एक बुरी तरह से घायल है. एसपी ने बताया कि अभी भी मुठभेड़ रूक-रूक जारी है.
ये भी पढ़े….