पीडीएस डीलरों के द्वारा सरकारी नियमों का उड़ा रही है धज्जियां, अनाज में हो रही है कटौती
1 min read
पीडीएस डीलरों के द्वारा सरकारी नियमों का उड़ा रही है धज्जियां, अनाज में हो रही है कटौती
NEWS TODAY (सहयोगी-अनिल कुमार)बोकारो:- लॉकडाउन में भी पीडीएस डीलरों द्वारा की जा कालाबाजारी पर लगाम नहीं लग रहा है। बेखौफ गरीबों को वितरण की जाने वाली अनाजों पर कटौती की जा रही है।
ये भी पढ़े- जमालपुर सदर बाजार इलाके को किया गया सील, पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
विभिन्न जगहों से लोगों द्वारा ऐसी शिकायत मिल रही है। आज भी शिकायत मिली कि बोकारो के चास के सोनाबाद पंचायत के ग्राम हरिडीह में जनवितरण प्रणाली के डीलर द्वारा दी जा रही खाद्य सामग्री में कटौती की जा रही है। जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इस बात की जानकारी चास बीडीओ संजय शांडिल्य को मिलते हीं हरिडीह पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने कहा कि कई जगहों से ऐसी शिकायतें मिल रही है। उन सभी का जांच किया जा रहा है तथा वैसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है जिनका मकान है और पूर्ण रूप से सक्षम हैं। फिर भी राशनकार्ड का लाभ ले रहे हैं। उनलोगों का राशनकार्ड रद्द किया जाएगा। बतातें चलें कि पूर्व में भी पीडीएस डीलरों द्वारा की जा रही कालाबाजारी का खुलासा किया था। जिसमें एक डीलर ने खुद अनाज में कटौती की बात कही थी। परंतु अभी तक उस डीलर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे यह कहा जा सकता है कि कहीं न कहीं डीलरों और नीचले स्तर के पदाधिकारियों की मिलीभगत है