पीएम को पत्र लिखकर सोनिया गाँधी ने सितम्बर तक मुफ्त राशन देने की अपील की
1 min read
पीएम को पत्र लिखकर सोनिया गाँधी ने सितम्बर तक मुफ्त राशन देने की अपील की
NEWSTODAYJ – कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पत्र लिखकर पीएम मोदी से मुफ्त में दिए जा रहे राशन की अवधि को तीन महीने और बढ़ाकर सितंबर, 2020 तक करने की गुजारिश की हैl लॉकडाउन की शुरुआत में दी गई अन्य सुविधाओं के साथ, नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत अप्रैल-जून, 2020 तक प्रत्येक परिवार को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज देने की बात कही गई थीl
इसके अलावा सरकार ने प्रवासियों को भी मई और जून के महीने के लिए प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज देने अनाज उपलब्ध कराने की बात कही थी, जो ऐसे लोगों के लिए थी, जो किसी भी केंद्र या राज्य की PDS स्कीम के अंतर्गत नहीं आते थेl केंद्र सरकार को आगे के तीन महीनों के लिए मुफ्त खाद्यान्न वितरण के प्रावधानों को बढ़ाए जाने पर विचार करना चाहिएl कई राज्यों ने भी ऐसी ही गुजारिश की हैl आगे क्योंकि कई गरीब परिवारों का पीडीएस सिस्टम से अलग रहना जारी रहेगा, ऐसे में सभी परिवारों के लिए अस्थायी राशन कार्ड जारी किए जाने चाहिएl
ये भी पढ़े..
फेसबुक पर शिबू सोरेन के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
सोनिया गांधी ने अपने पत्र में लिखा हैl “मैं आशा करती हूं कि पत्र मिलते समय आप अच्छे होंगेl देश भर में कड़े लॉकडाउन को लगाए हुए करीब तीन महीने हो चुके हैं, लाखों भारतीयों के गरीबी चले जाने का डर हैl हमारे शहरी और ग्रामीण दोनों ही इलाकों के गरीबों के जीवनयापन पर इसका बुरा प्रभाव भीषण खाद्य असुरक्षा के रूप में पड़ा हैl वर्तमान परिस्थितियों की रौशनी में, हमारे देश के सबसे कमजोर वर्ग से आने वाले कुछ लोगों की भूख की समस्या से निपटने के लिए खाद्य वस्तुओं के दिए जाने (की अवधि) को अवश्य बढ़ाया जाना चाहिएl