पीएमसीएच के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने हड़ताल किया इस्थगित
1 min read
(धनबाद)
पीएमसीएच के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने हड़ताल किया इस्थगित।
धनबाद:-पीएमसीएच के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने अधीक्षक से सकारात्मक बातचीत होने के बाद प्रस्तावित हड़ताल को स्थगित कर दिया। पारा मेडिकल कर्मियों ने बताया कि एक जुलाई से पीएमसीएच में आने वाली नई कंपनी पुराने पारा मेडिकलकर्मियों को पुनः बहाल करने में प्राथमिकता देगी।
मालूम हो कि एक जुलाई से नई आउटसोर्सिंग कम्पनी के जिम्मा सम्भालने से पीएमसीएच के पुराने 450 आउटसोर्सिंग कर्मी के समक्ष छंटनी की स्थिति उतपन्न हो गयी है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM