पार्षद प्रतिनिधि ने जान के खतरे को लेकर लगाई सुरक्षा की गुहार। पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
धनबाद।
पार्षद प्रतिनिधि ने जान के खतरे को लेकर लगाई सुरक्षा की गुहार। पढ़ें पूरी खबर…….
भुली। भुली के वार्ड नं 15 के पार्षद प्रतिनिधि ने भुली ओपी मे भुली निवासी चन्दन यादव पर गाली गलौज,मार पीट करने की नियत से आने का मामला दर्ज करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।वही आपको बताते चले की भूली के वार्ड 15 पार्षद प्रतिनिधि रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू को जान जाने का खतरा सता रहा है। वह इतने भयभीत है कि आज सुबह ही उन्होंने भूली ओपी में लिखित शिकायत की है और सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस मामले की प्रतिलिपि उन्होंने धनबाद एसएसपी, एसपी, और डीएसपी को भी प्रेषित किया है। उन्होंने आवेदन में बताया है कि बीती शाम बी टाइप के रहने वाले चंदन कुमार कुछ लोगो के साथ हॉकी डंडे हथियार लेकर उनके घर से 50 मीटर की दूरी पर गाली गलौज करने के बाद उनसे मारपीट करने की नीयत से घर तक गए थे। गनीमत थी कि वो उस समय घर मे नही थे। घर आने के बाद उन्हें मामले का पता चला। इसके बाद उन्होंने सुबह भूली ओपी में लिखित शिकायत कर जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये बताया है कि डी ब्लॉक शक्ति मार्केट के समीप बीसीसीएल के जमीन पर जो सरकारी शराब दुकान लगाई गई है इसे हटाने को लेकर वह मुख्यमंत्री तक आवाज उठा चुके है। उन्हें शक है कि इसी का बदला साधने के लिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। वही भुली ओपी प्रभारी चंदन सिंह ने बताया की मामला संज्ञान मे आया है उक्त लोगो पर भुली ओपी मे मामला दर्ज कर लिया गया है दोसियो की गिरफ्तारी की जायेगी।।