पार्षद.अभिजीत महतो ने प्रेमी युगल की मंदिर में शादी कराई
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
जमशेदपुर।
पार्षद अभिजीत महतो ने प्रेमी युगल की मंदिर में शादी कराई………
जमशेदपुर सरायकेला । आर्थिक तंगी के कारण आ रही अड़चन को दूर कर पार्षद अभिजीत महतो ने प्रेमी युगल की मंदिर में शादी कराई। बताया जाता है कि चक्रधरपुर निवासी सुनील प्रधान का गम्हरिया के धीराजगंज निवासी पूर्णचन्द्र मुखी की पुत्री पुतुल मुखी के साथ विगत तीन वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था।
सुनील ने पुतुल से शादी करने का प्रस्ताव रखा। किन्तु जातिवाद एवं आर्थिक समस्या के कारण उसके पिता शादी कराने में असमर्थता जताई।
इसकी जानकारी जब पार्षद को लगी तो उन्होंने ग्रामीणों से सलाह मशविीर कर मंदिर मे आर्थिक सहयोग कर प्रमी युगल की शादी कराया।
इस मौके पर दोनों पक्ष के परिजनों के अलावा हीरालाल लोहार, सुजीत प्रधान, राधु मुखी, विमल मुखी, मंगल सोरेन, काजल घोष, बाबू महतो, गौतम गोराई आदि ने वर-वधू को आशीष दिया।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053